Monday 31 December 2018

आकाश सक्सेना जी ने सरस्वती शिशु मन्दिर हरियाल में हो रहे वार्षिकोत्सव में,स्कूल की बाउंड्री एवं दो कक्ष बनबाने की घोषणा की


सरस्वती शिशु मन्दिर जैसे संस्कार कही नही मिल सकते- आकाश सक्सेना आकाश सक्सेना जी ने स्कूल की बाउंड्री एवं दो कक्ष बनबाने की धोषणा की सरस्वती शिशु मन्दिर हरियाल का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
आज दिनाॅक 30 दिसम्बर 2018 में सरस्वती शिशु मन्दिर हरियाल रामपुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना जी, एवं मुक्ष्य अतिथि डाॅ जयपाल सिंह व्यस्त सदस्य विधानसभा परिषद उ0प्र0 सरकार एवं मुख्य वक्ता नागेन्द्र जी विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपस्थित रहे। सर्वप्रथत कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सरस्वती शिशु मन्दिर के मिलक प्रबन्धक योगेश कुमार बंसल जी ने 51000 नकद एवं 14 बच्चो की आजीवन फीस देने की घोषणा की।

नागेन्द्र जी विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि विद्या भारती द्वारा जो यह संस्थाये छात्रो को ज्ञान के साथ-साथ संस्कारो से भी जोड रही है। विद्या भारती की संस्थाओ के माघ्यम ये जिन छात्रो ने शिक्षा प्राप्त की है। वह लगातार भारतीय संस्कृति से आज भी जुडे हुये है। वह अपने माता पिता एवं गुरुओ का सम्मान करते है। छात्रो को शिष्टाचार एवं भारतीय संस्कृति के साथ भी जोडा जाता है।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना जी ने छात्रो को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें ऐसे ही एकजुट होकर बुराई के विरुद्व विजय प्राप्त करनी है और भारतीय संस्कृमि को बनाये रखना है, छात्र शक्ति एकता की अनूठी मिशाल है। आज कुछ लोग समाज को निरन्तर तोड तोड कर खोखला कर रहे है। उनको सबक सिखाना होगा और प्रत्येक छात्र को ऐसे ही संगठित होकर बुराई के प्रति लडना होगा तभी हम समाज को मजबूत कर पायेगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेबक संघ के विभाग कार्यवाह श्री योगेन्द्र सिंह, जितेन्द्र यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेबक संघ के जिला संघचालक रामपाल सिंह, सरस्वती शिशु मन्दिर हरियाल के प्रधानाचार्य छत्रपाल सिंह, टांडा के खण्ड कार्यवाह श्री राकेश जी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त महामंत्री एवं सैफनी सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य श्री यशपाल गुरु जी, रामचन्द्र सैनी अघ्यक्ष सरस्वती शिशु मन्दिर हरियाल, डाॅ सुभाष चन्द मौर्य अघ्यक्ष सरस्वती शिशु मन्दिर हरियाल, जिलाध्यक्ष भाजपायुमो मदन चैहान, लल्ला यादव , प्रदीप, विशाल यादव, आलोक राठौर, विशाल, कुशाग्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment