Sunday 16 December 2018

मोदी योगी सरकार की योजना जन जन तक पहुचाये -आकाश सक्सेना हनी

आज पटवाई क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की कमल संदेश पद यात्रा का समापन भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी चंद्रमोहन जी व भारतीय जनता पार्टी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक श्री आकाश सक्सेना जी के नेतृत्व में दीक्षित राईस मिल, पटवाई में किया गया। इसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियाॅ गिनाते हुये कहा लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आहवान किया व घर-घर जाकर व चैपालो पर लोगो से जन संपर्क करते हुये सरकार की के कार्यो को लोगो तक पहॅुचाने की बात की गई।




जिला प्रभारी चंद्रमोहन जी ने कहा कि आज जो केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सभी देशवासियो के लिये जो योजनाऐ लेकर आई है। इसके प्रति सभी लोगो को पूर्णतः जागरुक करना है। आज का युवा जो कि जन संपर्क से किसी भी माघ्यम से जुडा हुआ है उसका यह कर्तव्य है कि वो सभी को 2019 के लिये जागरुक करेगा। सरकार ने जनता को जो सभी योजनाऐ दी है उनके बारे में उनको अवगत करायेगा।
जिला प्रभारी चंद्रमोहन जी ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओ को जुटना होगा तभी हम 2019 में मोदी जी को सफल बना पायेगे।  मोदी जी युवाओ के लिये एक मिशाल है। जिन क्षेत्रो में केन्द्र एवं राज्य सरकार से सम्बन्धित योजनाऐ नही पहुॅची है वहाॅ तक योजनाऐ पहुॅचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिये।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना जी प्रत्येक कार्यकर्ताओ से मै सफल प्रयास की आशा करता हूॅ। भारतीय जनता पार्टी को अटल जी के आर्दशो पर चलना होगा। अटल जी की कही बातो पर अमल करना होगा। हम 2019 के लिये पूर्ण प्रयास करेगें और प्रत्येक जन जन तक अपना संदेश पहुॅचायेगे। एक जुट करके हम एक मजबूत भारत का निर्माण कर सकते है।
इस पद यात्रा में भाजपा जिला प्रभारी चंद्रमोहन जी, विधानसभा प्रभारी आकाश सक्सेना, जिलापंचायत अघ्यक्ष चंद्रपाल सिंह, भाजपा पूर्व जिलाघ्यक्ष सुरेश गंगवार, जागेश्वर दयाल दीक्षित, विकास दीक्षित, भाजपा जिला महामंत्री प्रेम शंकर पांडेय, मुन्नी देवी गंगवार, ब्लाॅक प्रमुख जगपाल सिंह, जिला पदयात्रा प्रमुख संजय चैधरी, विधानसभा पदयात्रा प्रमुख सुरेश गुप्ता, मिलक विधानसभा संयोजक कुवरपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, मण्डल अघ्यक्ष विनय शर्मा, मधुलता शर्मा,  जितेन्द्र यादव, विशाल यादव, आलोक राठौर, अमन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment